बछवाड़ा में आशा कार्यकर्ताओ की बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक कि अध्यक्षता आशा संध के प्रखंड अध्यक्ष डेजी कुमारी ने किया। बैठक के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आशा के लिए दिये गये रुम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा वापस लिए जाने की बात आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा बतायी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य आशा संध के प्रदेश उपाध्यक्ष सरीता राय ने कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। उनके स्वाभिमान को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता गर्मी हो या बारिश या फिर भीषण सर्दी में भी गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाने का काम करती है, लेकिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए जो रूम दिया गया था।
उस रूम को वापस ले लिया गया और आशा कार्यकर्ताओं को सर्दी के मौसम में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भटकने के लिए छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दस से पन्द्रह किलोमीटर दुर चमथा दियारे से यहां प्रसुता को लेकर प्रसव कराने आती है लेकिन उनके लिए जो रूम दिया गया था जिस रूम में रात भर ठहरते थे। उस रुम को वापस लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ धोखा देने का काम किया है। जिसे आशा संध कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों के अन्दर आशा कार्यकर्ताओं को रुम वापस नहीं किया गया तो समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में आशा कार्यकर्ता के द्वारा तालाबंदी किया जाएगा। बैठक के दौरान मौके पर अनिता देवी,कामिनी कुमारी,बेबी कुमारी,निलम देवी,सविता देवी,गुलाबी कुमारी,रेणु कुमारी,संजू चौधरी,रीता कुमारी समेत दर्जनों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार