बछवाड़ा में फुटबॉल के दो सेमीफ़ाइनल मैच में एपीएसएम कॉलेज बरौनी ने स्टूडेंट क्लब शालिग्रामी टीम को एवं राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय ने आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में पहुंचा

0

फुटबॉल मैच के आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का फाइनल मैच राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय बनाम एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच खेला जाएगा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में आर्मी हेल्थ क्लब बछवाड़ा के द्वारा आयोजित शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल मैच 2022-23 का आयोजन के दौरान शनिवार को दो सेमीफाईनल मैच खेला गया। पहला सेमीफाईनल मैच एपीएसएम कॉलेज बरौनी व स्टूडेंट क्लब शालीग्रामी के बीच खेला गया । मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाडी रोमांचक मैच खेलते हुए हाफ टाइम तक एक दुसरे टीम पर दबाब बनाते दिखे। हाफ टाइम के बाद मैच में एपीएसएम् की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शालिग्रामी टीम को 1-0 से पराजित किया । एपीएसएम् टीम के खिलाडी रौनक कुमार ने खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल के 47 वे मिनट पहला गोल किया। निर्णायक मंडल के द्वारा एपीएसएम कॉलेज बरौनी को विजय घोषित किया गया । एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम ने फाइनल मैच में अपना जगह बना लिया है।

वही दूसरा सेमीफाइनल मैच राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय व आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट के बीच खेला गया । मैच में राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय के खिलाड़ी सादिक रहमान ने पहला गोल कर अपनी टीम के लिए 1-0  से बढ़त बना लिया । जबकि आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी । आयोजन समिति और निर्णायक मंडल के द्वारा राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय के टीम को 1-0 विजयी घोषित किया गया । राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय की टीम ने फाइनल मैच में अपना जगह बना लिया है ।

Midlle News Content

सेमीफाइनल मैच मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार,जिला पार्षद नवल किशोर सिंह ,गोविंदपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी,साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी,पूर्व खिलाड़ी अवकाश प्राप्त शिक्षक अरुण कुमार राय,रेल थानाध्यक्ष शंकर राम  आदि अतिथियों ने सामूहिक रूप से दोनों टीम के खिलाडियों से हांथ मिलाकर हौसला अफजाही किया व फुटबॉल में कीक मारकर मैच का शुभारंभ किया ।

फुटबॉल मैच के आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय फुटबॉल मैच का फाइनल मैच राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय बनाम एपीएसएम कॉलेज बरौनी के बीच खेला जाएगा । फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मेहता ,जिला पार्षद उपाध्यक्ष नंदलाल राय होंगे । मैच में निर्णायक की भूमिका में संजीव कुमार मुन्ना ,रोशन कुमार, अमन कुमार, गोविंद कुमार व मोहम्मद दानिश ने निभाया ।

मौके पर  जिला पार्षद कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार,जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मनोज शर्मा , सचिव सुरेश प्रसाद चौहान, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, सदस्य कुमोद किशोर प्रसाद रेफरी संघ के अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर,संजय कुमार राय समेत सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे । वही मैच को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य मनमोहन महतो,जितेंद्र कुमार,सिकंदर कुमार,अमित कुमार,कर्मजीत कुमार, नीतीश कुमार, हर्ष कुमार,राजू कुमार, ऋतुराज कुमार, शिवम् कुमार, कृष कुमार तन मन धन से लगे हुए  थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -