बेगूसराय में विभिन्न मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मी ने किया कार्य का बहिष्कार
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में कार्यरत एम्बुलेंस कर्मचारी ने न्यूनतम वेतन की मांग सहित कई अन्य प्रमुख मुद्दों को लेकर सोमवार से कार्य का बहिष्कार पर चले गए हैं।
मिली जानकारी अनुसार इस संबंध में पूर्व में ही संबंधित फाउंडेशन को सुचित किया गया था। पर फाउंडेशन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए चालक मुकेश पासवान, गोपाल पासवान, संजीव कुमार ने बताया कि कम्पनी हम सभी कर्मचारियों के साथ शोषण करते आ रही है।
उन्होंने मांग के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि न्यूनतम वेतन देने, पूर्व से बैठे हुए चालक राजीव कुमार, नवीन कुमार एवं रंजीत कुमार को वापस लेने , बकाया ईपीएफ जमा करने, बढ़े हुए वेतन के एरियर की राशि भुगतान करने तथा वे वजह वेतन में कटौती नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला संघ के साथ हमलोग कार्य बहिष्कार पर हैं। मौके पर चालक मुकेश पासवान, गोपाल पासवान, संजीव कुमार, ईएमटी मनोज कुमार एवं मो चांद बाबू सहित अन्य कार्य बहिष्कार पर रहे ।
बेगूसराय बरौनी से धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट