नालंदा: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताई चिंता, शराबबंदी का किया समर्थन
पहले बिहार में बारात में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करवाने की मांग की है और कहा है कि अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शराबबंदी के फायदों को गिनाया और कहा कि इससे बिहार में शांति और सामाजिक सद्भाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा कि पहले बिहार में बारात में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।
जेडीयू सांसद ने कहा देश में कानून के विपरीत काम होते रहते हैं लेकिन कानून का राज चलता है। छपरा और सिवान के जहरीली शराब कांड में जो लोग भी सम्मिलित हैं उसे सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता।
डीएनबी भारत डेस्क