जाति आधारित गणना और आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर दिया एक दिवसीय धरना

जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में भी जाति आधारित गणना और आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर सड़क पर उतरी। पार्टी के कार्यकर्ता बिहार शरीफ के गांधी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठकर अपना विरोध प्रकट किया।

धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे राजद नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा अति पिछड़ा दलित और आदिवासियों के लिए 65% आरक्षण की मांग किया है। जिले के जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।

ताकि राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना करने और बिहार में महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए आरक्षण की सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग है। नेताओं ने कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की राज थी तब बिहार ऐसा पहला राज्य था। जहां कास्ट सर्वे कर गया था।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -