जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का हुआ आयोजन, 28 मामले में एक मामले का निष्पादन, 27 को मिली तारीख

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर के प्रतिक्षालय भवन में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारा हेतू जनता दरबार का आयोजन सीओ भाई विरेंद्र के नेतृत्व में लगाया गया! पूर्व के 28 मामलों में से एक मामले को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया।

Midlle News Content

इस संबंध मे अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने बताया है कि पूर्व के 28  और तीन नये कल 31 मामलों  की सूनवायी हुई जिसमे से एक मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन क्या गया है । उन्होंने बताया कि 27 पुराने और 3 मामलों को अगले सुनवाई तक के लिए  स्थगित  रखा गया!

मौके पर पुलिस पदाधिकारी ऋषिकेश- भारद्धाज ,राजस्व कर्मचारी श्याम कुमार ,एवं दर्जनो फरियादी मौजुद थे!

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -