बरौनी थाना में जनता दरबार आयोजित, भूमि विवादों का किया गया निपटारा

0

डीएनबी भारत डेस्क 

‘जनता के दरबार में अधिकारी’ कार्यक्रम में शनिवार को बरौनी थाना परिसर में बरौनी अंचल क्षेत्र से जुड़े भुमि विवाद का सुनवाई व समझौता कर मामलों का निपटारा किया गया। जनता का भुमि से जुड़े समस्याओं पर अमल करते हुए अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष बरौनी सुरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक जीरोमाइल रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष बीरपुर थाना समरेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, एसआई बरौनी थाना कामेश्वर कुमार सिंह, मोहम्मद मुमताज़ मल्लीक, एसआई गढहारा ओपी अशोक राय सहित अन्य अधिकारी ने जनता दरबार में आए सभी वादियों का एक -एक करके मामले की सुनवाई व समझौता कर निपटारा किया गया।

Midlle News Content

साथ ही वैसे मामले जिसमें एक पक्षकार के उपस्थित नहीं होने पर अगली तारीख देकर अपना पक्ष व साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत बारो बाजार निवासी विजय कुमार सिंह बनाम अमरपुर गांव निवासी संजय राय, रिंकी देवी पति राजेश सिंह साकिन मिर्जापुर चांद, बनाम शंकर दास, गुलो दास, बालमुकुंद दास, ललित दास, दिनेश दास, पंकज दास, उपेन्द्र दास, लखन दास सभी साकिन मिर्जापुर चांद, प्रथम पक्ष नरेश पासवान पिता भोला पासवान साकिन बभनगामा , थाना बीरपुर बनाम द्वितीय पक्ष चुनुचुन पासवान, मनोज पासवान, अशोक पासवान, संजय पासवान, राजीव पासवान, राजेश पासवान, शिवनन्दन पासवान, गोरे पासवान,सुलेखा देवी, सभी साकिन रतनमन बभनगामा, थाना बीरपुर, सीताराम लहेरी उर्फ दिलीप कुमार पिता स्व लुखो साह बीहट नगर परिषद वार्ड संख्या -25 बनाम शंकर साह बीहट एफसीआई ओपी सहित गढहारा ओपी, बरौनी रिफाइनरी ओपी, जीरोमाइल ओपी, चकिया ओपी तथा बीरपुर थाना आदि क्षेत्रों से आए फरियादियों के मामलों पर सुनवाई किया गया है।

मौके पर एएसआई उमेश कुमार यादव, दिलीप कुमार दिवाकर सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व से लंबित 9 मामले थे। तथा 10 नया आवेदन प्राप्त हुआ कुल मिलाकर 19 मामलों में 03 मामलों पर सुनवाई करते हुए निष्पादित किया गया है।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -