जनसंवाद कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने सुनी आमजनों की समस्या,पुरा करने का दिया भरोसा

इस तरह के कार्यक्रमों से आम जनों से सीधा संवाद होने से पाता चलता है कि कहां कौन सी समस्या है और उसके निराकरण कैसे किया जा सकता है-सीओ ललिता कुमारी

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदर पंचायत भवन में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोक जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।संचालन उप प्रमुख सुबोध पासवान ने किया।इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार निराला,सीओ ललिता कुमारी समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए आम जनों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा इस ओर कार्य करने का भरोसा दिया।

बीडीओ ने कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जानकारी प्राप्त करने,उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया जान कर निराकरण करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस संबंध में सीओ ललीता कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जनों से सीधा संवाद होने से पाता चलता है कि कहां कौन सी समस्या है और उसके निराकरण कैसे किया जा सकता है।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने में उत्पन्न हो रही समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा।साथ ही फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्याओं को जमा भी किया ।कार्यक्रम के दौरान ही फजिलपुर के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि फजिलपुर हनुमान मंदिर के पास वर्षो से जलजमाव की समस्याएं जस की तस बनी हुई है इसे देखने वाला कोई नहीं है।

इस मामले को लेकर जब सड़क जाम किया गया तो प्रखंड प्रशासन द्वारा 15 दिनों का समय लिया गया था,आज 20 दिनों से भी ज्यादा समय बीत चुकी है,लेकिन वह जन समस्या ठंडे बस्ते में चला गया।मौके पर प्रमुख मीना देवी,मुखिया आशा देवी,बिजली विभाग के जेई देवऋषि सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी सहित सैकड़ों पंचायत वासी मौजूद थे।

 

     बेगूसराय,वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -