बछवाड़ा प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओ से जिलाधिकारी को कराया गया अवगत

 

मुखिया प्रतिनिधि शिबू राउत ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की संभावना को देखते हुए जब बछवाड़ा थानाध्यक्ष को सूचना दी जाती है तो थानाध्यक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन भेजने की बात कहते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दो पंचायत व रानी तीन पंचायत में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उसे लाभान्वित होने के लिए जरूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने लोगों से आए सुझावों को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम के दौरान सिर्फ जनप्रतिनिधि को अपनी समस्या रखने का मौका दिया गया,जबकि आम लोगों की समस्या को लिखित रूप से लिखकर देने के लिए कहा गया।

जिलाधिकारी के द्वारा चमथा दो पंचायत के उप स्वास्थ्य केन्द्र चमथा के प्रांगन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जहां चमथा एक,दो तीन पंचायत के मुखिया ने अपने अपने पंचायत की समस्या को रखते हुए तीन पंचायत को जोड़ने वाली जर्जर सड़क, उपस्वास्थ्य केन्द्र में सुविधा का अभाव,विद्यालय में शिक्षक के बावजूद पठन पाठन व भवन समेत बेन्च का अभाव,किसानों के लिए अनाज बेचने के लिए मंडी की व्यवस्था,घटना से पुर्व सूचना पर पुलिस प्रशासन का उदासीन रवैया समेत अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

चमथा दो पंचायत के मुखिया राकेश कुमार राय ने शिक्षा,स्वास्थ्य सड़क का मुद्दा उठाया तो चमथा तीन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिबू राउत ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की संभावना को देखते हुए जब बछवाड़ा थानाध्यक्ष को सूचना दी जाती है तो थानाध्यक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन भेजने की बात कहते हैं। समय से पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचने के कारण अपराधी घटना कर आराम से निकल जाते हैं।

Midlle News Content

वही रानी तीन पंचायत के रानी गांव में नवनिर्मित पेट्रोल पम्प परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम पंचायत के मुखिया अमरजीत राय ने 1971 से कटाव पीड़ित परिवार जो 30 से 40 की संख्या में बच्चे हुए है और एनएच 28 के किनारे बसे हुए है उसे सर्वे कर मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना में नाम जोड़ने,नल जल योजना में आधी आबादी पूर्ण रूप से वंचित है उसे पूरा किया जाय, वृद्धा पेंसन योजना में दो वर्षो से लंबित पेशन को चालु करने,विधुत विभाग द्वारा कृषि फीडर चालू नहीं किये जाने के कारण किसानो की पटवन की समस्या,बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार पोल के कारण ठीक से बिजली आम लोगो को नहीं मिलने तथा तार गिरने से लोगो की मौत का खतरा से अवगत कराया।

साथ ही प्लस टू विद्यालय रानी में छात्रो के अनुपात,भवन एवं शिक्षक कमी की वजह से पठन पठन प्रभावित,कटाव पीड़ित को पचास वषों से संपर्क पथ से वंचित,प्रधानमंत्री सड़क की जर्जर स्थिति,मनरेगा के द्वारा पशु शेड का निर्माण किसी पंचायत में नहीं होने,पंचायत में लगाये गए सोलर स्ट्रीट लाईट में 50 लाईट बंद,आंम लोगो को वंशावली बनाने में कठिनाई आदि बात को रखा।वही पंसस अरुण कुमार मित्र ने लोगो को दाखिल ख़ारिज में परेशानी को लेकर पंचायत स्तर पर दाखिल खारिज करवाने व राशन कार्ड से वंचित लोगो का नाम जोड़ने की मांग रखा, दादुपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी जगदीश राय उर्फ़ मुन्ना यादव सभी पंचायत में जल नल योजना पुर्ण रूप से बंद है की शिकायत की।

पंसस कमल पासवान ने सीएचसी बछवाड़ा में महिला डॉक्टर व चमथा में कटाव पीड़ित को गैर मजरुआ जमीन में बसाने की मांग की,वही समाजसेवी कामिनी कुमार ने बछवाड़ा में डिग्री कॉलेज,बैक द्वारा क्रेडिट कार्ड नहीं दिए जाने,80 प्रतिशत किसानों को बर्मी कम्पोस्ट व महिला ट्रेनिग सेंटर खोलने,किसानो के लिए बोरिंग गरवाने में पचास प्रतिशत अनुदान देने की मांग की। वही जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने लोगो कहा को कटाव पीड़ित को वासगीत का पर्चा नहीं मिला है।

डीसीएलआर के द्वारा सर्वे किया जा रहा जल्द कटाव पीड़ित को बसा दिया जायगा। जिस लोगो को आवास की राशि मिल गयी है अगर जमीन उपलब्ध नहीं है उसे जमीन दिया जायगा।नल जल योजना में जहां नहीं पहुंचा है वाहन सर्वे कराकर जल्द जल नल पहुंचाया जायगा। साथ ही नल जल योजना जहां पूरी रूप से तैयार हो चूका और नहीं चल रहा है वैसे ठेकेदार पर करवाई की जायगी। बहुत सारे सड़क है जो जर्जर हो चुके है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है उसे भी पूरा किया जायगा।

वही वृद्धा अवस्था पेंशन,बिजली की समस्या समेत अन्य पहलू पर जिलाधिकारी ने अमल करने का आश्वासन दिया।मौके पर डीडीसी सुमेश बहादुर,एसडीपीओ राकेश कुमार,डी एस पी रवीन्द्र मोहन प्रसाद,बीडीओ अभिषेक राज,सी ओ दीपक कुमार,चिकित्सा प्रभारी रामकृष्ण,बीईओ निर्मला कुमारी,थानाध्यक्ष अजित कुमार,समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट  

- Sponsored -

- Sponsored -