तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का हुआ उद्घाटन,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

तेघड़ा का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला एक ऐतिहासिक मेला है और इसके गौरवशाली इतिहास की गरिमा को बचाये रखने की जिम्मेदारी हर तेघड़ा वासी की है।

डीएनबी भारत डेस्क

शुक्रवार को तेघड़ा में पाँच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन होने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अलग अलग अतिथियों के द्वारा विभिन्न पूजा मंडपों का उद्घाटन किया गया। अनुमंडल सह प्रखण्ड प्राँगण मेला समिति का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला एक ऐतिहासिक मेला है और इसके गौरवशाली इतिहास की गरिमा को बचाये रखने की जिम्मेदारी हर तेघड़ा वासी की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासनिक स्तर पर हर सम्भव व्यवस्था की गई है।

Midlle News Content

उन्होंने कहा कि मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है। विधायक राजवंशी महतों ने तेघड़ा कृष्णाष्टमी मेला को राजकीय मेला घोषित करने की माँग पर अपने संबोधन में कहा कि तेघड़ा का कृष्णाष्टमी मेला लंबे समय से हो रहा है तथा यह राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेला है।

उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इस मेला को राजकीय मेला घोषित करवाने की माँग उठाने का आश्वासन दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि तेघड़ा जन्माष्टमी मेला की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। उन्होंने लोगों से मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।

सभा का संचालन अधिवक्ता सह पत्रकार शशिभूषण भारद्वाज ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत मेला समिति के सचिव विनोद कुमार महतों ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया। इसके पूर्व मेला समिति की ओर से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को चादर, माला एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रेमचन्द कुमार, संजीव कुमार, सुमित कुमार बबलू, अजीत कुमार झा, अशोक कुमार ठाकुर, गुलाब मिश्र, कामदेव यादव, ब्रह्मदेव पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -