तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा और पटना में रैली की तैयारी को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओ की बैठक

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित आर्मी हेल्थ क्लब परिसर बैठक का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित आर्मी हेल्थ क्लब परिसर में सोमवार को जन विश्वास यात्रा को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजद, सीपीआई, सीपीआईएम, कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव ने किया। बैठक के दौरान महागठबंधन के तहत विभिन्न पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता मौजूद थे। महागठबंधन कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार के फैसले लिए गए।

जिसमें आगामी 29 फरवरी 2024 को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा जन विश्वास यात्रा को लेकर बेगूसराय आगमन के दौरान भव्य स्वागत करने की तैयारी। बछवाड़ा से पांच सौ की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से कार्यक्रम में शामिल होंगे। आगामी 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में होने वाले जन विश्वास महारैला को सफल बनाने को लेकर दो हजार की संख्या में कार्यकर्ता बस, ट्रेन एवं निजी वाहन से जाने की तैयारी पर चर्चा की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला महासचिव अरुण यादव ने कहा कि हमारे नेता जो कहते हैं वह करते हैं।

Midlle News Content

सरकार में रहते हुए तेजस्वी यादव 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया। बिहार में यह इतिहास है कि एक लाख नौजवानों को एक साथ नियुक्त् पत्र बांटे गए। स्वास्थ्य विभाग में एक लाख से अधिक भर्तियां करने की फाइल पिछले दो कैबिनेट बैठक में आने ही नहीं दी गई। हमारे नेता विजन पर काम कर रहे हैं। पूर्व जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ में युवाओं के नौकरी एवं रोजगार के मामले को धक्का देने और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है।

नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि भाजपा हमारे अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है। हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती है। हम सभी समाजवादी विचारधारा के लोग मिलकर इस ताकत का मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन आज अपने स्वार्थ में बीजेपी के साथ मिल गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन विशवास यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगो को रैली में ले जाने और रैली को सफल बनाने की अपील की।

मौके पर भाकपा के राजद जिला महा सचिव अरूण यादव,युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश यादव,पुर्व राजद जिला प्रवक्ता श्याम दास,सीपीआई अंचल मंत्री भुषण सिंह,सीपीएम के अंचल मंत्री अवध किशोर चौधरी,पुर्व जिला परिषद सदस्य प्रमिला सहनी,जगदीश पोद्वार,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता,सुजीत सहनी,गौरव दास,गीता देवी,प्यारे दास समेत अन्य लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -