जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों द्वारा हमला कर 10 श्रद्धालुओं को मारे जाने के विरोध में बजरंग दल के द्वारा आतंकवाद का किया गया पुतला दहन
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल नालंदा द्वारा पाकिस्तान इस्लामी जिहादी आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला कर जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी से कटरा से शिवखोड़ी जाते समय 10 निर्दोष तीर्थ यात्रियों को हत्या करने के विरोध में बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। यह विरोध मार्च से भरावपर से होकर अस्पताल चौराहा पर समाप्त हुआ।
जहां बजरंग दल द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योत जगी है। लेकिन 370 हटने के बाद उग्रवादियों आतंकियों का मनोबलता भी कम नहीं हुआ है।
तभी तो निर्दोष श्रद्धालुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इन सभी घटनाओं के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का ही हाथ है।
डीएनबी भारत डेस्क