जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर पश्चिम पंचायत के के वार्ड नं 13 में जमीनी वीवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच जमकर मार पीट की घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। जीस में से तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे 112 के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्र ने सभी घायल को प्राथमिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया है।

Midlle News Content

मार पीटपीट घटना में घायल हुए लोगों की पहचान वीरपुर पश्चिम पंचायत के बहादुर शाह की पत्नी जयन्ति देवी, मुन्ना साह की पत्नी उषा देवी, दिपक कुमार, धीरज कुमार बताया गया है। जबकि बहादुर शाह, मुन्ना शाह, सुमन शाह, सौरभ शाह को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दुसरे पक्ष से उमेश शाह को भी चोटें आई हैं। पीएचसी में इलाज करा रहे बहादुर शाह ने बताया कि थाना में दो बार और जनता दरबार में एक बार आवेदन देकर न्याय करने से संबंधित गुहार को लगा चुका हूं।

मेरे द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अभी तक में कोई कार्रवाई नहीं होने से आज विना शाह, उमेश शाह करीब 20 से अधिक लोग अपने हिस्से के खेत में लगे भिंडी को तोर रहे जयन्ति देवी व उषा देवी के उपर खंती,लोहे की राॅड, लाठी से जान लेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

हम लोग बचाने गये तो हम लोगों के साथ भी मार पीट किया है। इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -