बछवाड़ा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,पुलिस कर रही है जांच
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। मामले को लेकर गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी हरिदयाल महतो का पुत्र फुलचंद महतो ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। उन्होने अपने आवेदन में कहा कि शुक्रवार की सुबह अपने जमीन में चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान मेरे ही गांव के सुरेन्द्र महतो, जितेन्द्र महतो,राजन महतो व आशा देवी मेरे चारदीवारी निर्माण को रोकते हुए गाली गलौज करने लगा। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत से तेज धारदार गड़ासा से प्रहार किया, जिससे मेरे हाथ कट गया। वही मुझे बचाने के लिए मेरे पिता जी और पत्नी पहुंची जिसके साथ उन लोगों मारपीट किया और मेरी पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया। ग्रामीणों को देख उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट