दौलतपुर कोठी की जमीन को अतिक्रमणमुक्त नहीं किया गया तो सीपीएम करेगी आंदोलन:- राजेन्द्र सिंह

 

डीएनबी भारत डेस्क

दौलतपुर कोठी की जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा है। भूमाफिया इस जमीन पर गलत तरीके से जमाबंदी कायम कर रहे हैं। इस जमीन को चोरी छिपे बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के दर्जनों भूमिहीन परिवारों के पास बसने की अपनी जमीन नहीं है। स्थानीय प्रशासन यदि इस जमीन पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जा को नहीं रोका तो सीपीएम जन आंदोलन करेगी। यह बातें सीपीएम राज्य सचिव मंडल के सदस्य व पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।

Midlle News Content

गुरुवार को दौलतपुर में सीपीएम की जीबी बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेज अधिकारी केपेस्टन के नाम से दौलतपुर कोठी की जमाबंदी संख्या 467 की 24 बीघा जमीन पर भूमाफिया गलत तरीके से जमाबंदी प्राप्त कर जमीन का अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं और इस जमीन को चोरी छिपे बेचा भी जा रहा है। स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीपीएम के जिला सचिव रत्नेश झा ने कहा कि एक ओर खोदावंदपुर प्रखंड के कई गांवों के गरीब भूमिहीन परिवार बासगीत पर्चा के लिए वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

भूमिहीन परिवारों को बसने के लिए बासगीत पर्चा देने में टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड के 400 भूमिहीन परिवारों की सूची अंचल कार्यालय को सौंपी गई है। भूमिहीन ऐसे परिवारों को बसाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की मांग अंचल अधिकारी से की गई है। यदि स्थानीय प्रशासन इस दिशा में कदम नहीं उठाएगी तो सीपीएम आंदोलन करने से पीछे नहीं रहेगी। बैठक की अध्यक्षता सीपीएम के अंचल सचिव नेतराम यादव ने की।

कार्यक्रम में मंच का संचालन पार्टी के नेता अब्दुल कुद्दुस ने किया ।  इस मौके पर पार्टी के किसान कौंसिल के जिला सचिव दयानिधि चौधरी, लोकल कमिटी सदस्य मो इस्तियाक आलम, मो इस्माइल, मो रूस्तम, सुरेन्द्र महंतों , मो मन्नान , सिंघासन देवी, राजकुमारी देवी, बच्ची देवी आदि ने अपने विचार रखे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -