जल जमाव की समस्या से घिरे प्रखंड कार्यालय समेत वीरपुर प्रखंड वासी, तत्काल राहत का आसार नहीं

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार रुक रुक कर हो रहे मुसला धार बारिश से जहां जन जिवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं लोगों को जल जमाव के कारण घर से निकल भी मुश्किल हो गया है। उक्त समस्याओं से फिलहाल निजात मिलने का कोई असार भी प्रखंड वाशियो को दुर दुर तक दिखाई नहीं पर रहा है।

Midlle News Content

कियों को निजात दिलाने वाले जनप्रतिनिधियों समेत पदाधिकारी सुस्त हैं। प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय, पीएचसी, समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों प्राथमिक व मध्य विद्यालय समेत उच्च विद्यालय के प्रांगण, छात्रों के आने जाने के रास्ते तो जल मग्न हो गये हैं इसके अलावे नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, जगदर पर्रा पंचायत समेत अन्य पंचायतों से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़कों पर एक से दो फिट पानी जम गया है।

जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उक पंचायतों के सेकरों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल जमाव की समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार को लगाया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -