नवरात्र शुरू होने से पहले गंगा जल के लिए घाटों पर उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, देखें बेगूसराय के झमटिया.

0

डीएनबी भारत डेस्क – डब्लू कुमार – बेगूसराय

दो दिन बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। सोमवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की पूजा शुरू होगी। नवरात्र की पूजा के लिए गंगा जल लेने के लिए विभिन्न गंगा घाटों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। इसी कड़ी में बेगूसराय के बछवाड़ा झमटिया धाम गंगा घाट पर शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। भीड़ ऐसा कि मेला सा नजारा हो गया।

Midlle News Content

समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत समस्त मिथिलांचल से श्रद्धालु बस एवं ट्रेन से बछवाड़ा पहुंचे एवं झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा जल के साथ अपने घरों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा बछवाड़ा बाजार में मेला का माहौल बना हुआ है और माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ एनएच 28 पर लंबा जाम लग गया है। सड़क पर गाडियां रेंग रही हैं। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -