बेगूसराय में जैविक खाद की आड़ में छुपा कर लाई गयी भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने किया बरामद

नगर थाने की पुलिस ने हर हर महादेव चौक पर छापेमारी कर एक मालवाहक गाड़ी सहित विदेशी शराब को जप्त किया है।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में लागू शराबबंदी के बीच शराब कारोबारियों के द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है। लेकिन बिहार पुलिस ने भी शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है।

Midlle News Content

ताजा मामला बेगूसराय जिले से है जहां जैविक खाद की आड़ में भारी मात्रा में छुपा कर विदेशी शराब लाई गई थी । लेकिन नगर थाने की पुलिस को समय रहते शराब तस्करी की जानकारी मिल गई।

तत्पश्चात नगर थाने की पुलिस ने हर हर महादेव चौक पर छापेमारी कर एक मालवाहक गाड़ी सहित विदेशी शराब को जप्त किया है। फिलहाल शराब के बोतलों की गिनती की जा रही है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया पुलिस के द्वारा लगातार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है और जहां भी पुलिस को सूचना मिलती है वहां शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। फिलहाल पुलिस गाड़ी से जप्त कागजातों के आधार पर शराब कारोबारियों की पहचान में जुट गई है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -