नालंदा: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र की जीत की खुशी में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, जन संवाद में हुआ बार-बालाओं का डांस
राजगीर में आयोजित जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-इस वक्त की बड़ी खबर अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर से आ रही है जहां (एनडीए)जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत की खुशी में जेडीयू जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम का आयोजन जेडीयू के तथा कथित नेता विजयकांत के द्वारा करवाया गया था।अभी कुछ दिनों पहले ही जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।
इस घटना के तुरंत बाद ही एक बार फिर जेडीयू नेता विजयकांत फिर से सुर्खियों में आ चुके है।दरअसल विजयकांत नीतीश आईटी सेल और व्यवसायिक प्रकोष्ठ से जुड़े हुए है। जेडीयू नेता विजयकांत नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की जीत की खुशी में पर्यटक स्थल राजगीर के होटल आनंद में 30 जून रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे जेडीयू जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन के नाम पर वार वालाओ का नाच करवाया गया।
हालांकि इस कार्यक्रम में तमाम एनडीए गठबंधन के पदाधिकारीयो को निमंत्रण दिया गया था लेकिन इस कार्यक्रम से सभी नेताओं ने किनारा कर लिया। यह बार बालाओ के ठुमके,अश्लील भोजपुरी गीत यह कोई और नहीं बल्कि तथाकथित जद यू नेता के द्वारा नवनिर्वाचित सांसद कौशलेन्द्र कुमार के जीत की ख़ुशी में आयोजित की गई.
राजगीर के बंद कमरे में करीब आधा दर्ज़न बार बालाओ ने जमकर ठुमके लगाए जिसमे जद यू सहित कई बुद्धिजीवी भी शामिल हुए. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुरे जिला में हड़कप मच गया है।नालंदा जिले में जदयू की राजनीतिक संस्कृति वार बालाओ की नाच संस्कृति मे बदलती दिख रही है। वही इस वायरल वीडियो के बाद अब जिले में सियासत शुरू हो चुकी है।
डीएनबी भारत डेस्क