इप्टा के 80 वें स्थापना दिवस पर भव्य सांस्कृतिक समारोह आयोजित

बेगूसराय जिला के बीहट में किया गया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम।

बेगूसराय जिला के बीहट में किया गया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीएनबी भारत डेस्क 

बीहट इप्टा के द्वारा आयोजित इप्टा के 80वें स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का संचालन बीहट इप्टा के सचिव अशोक कुमार ने किया।

मुख्य अतिथि सचेतक सत्तारूढ़ दल सह मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व सांसद शत्रुघन प्रसाद सिंह , इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख्तर, स्थानीय तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, पूर्व विधायक अवधेश राय, डाॅ एस पंडित, इप्टा के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल सदस्य अमरनाथ सिंह, नसरुद्दीन, एटक नेता प्रहलाद सिंह, छात्र नेता शंभुदेवा, बीहट इप्टा के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, रमेश शर्मा, रामाधार सिंह, राम उदगार सिंह भूतनाथ, दिनेश झा, उमेश सिंह,अमन शर्मा, अशोक रजक, राम सागर प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Midlle News Content

कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी प्रसाद यादव एवं राजेश कुमार के नेतृत्व प्रस्तुत चंद्रशेखर भारद्वाज की रचना आइले नागरा लाइके इप्टा मैदान में, ए सितारों आओ गए अमन छा जाने के गीत, एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना लोहे के पेड़ हरे होंगें तू गीत प्रेम का गाता चल,गीत की प्रस्तुति से दर्शकों ने ताली की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला अफजाई किया। मौसम की विपरीत प्रस्थिति में भी कलाकार मंच पर डटे रहे।

सामूहिक गीतों में नरेश सिंह, रोहित कुमार, मोहम्मद अज़हर, हरिओम, रूपा सिंह, आयुषी मिश्रा, पलक कुमारी, पूजा आदि ने अपने गीतों से दर्शको का वाह वाही बटोरी। इस कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को सम्मानित करते हुए राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह ने कहा कि भारतीय जन नाट्य संघ ऐसे समय में उदय हुआ जब देश में चारों तरफ त्राहिमाम था और सामंतवाद, पाखंडवाद, पूंजीपतियों का पूरी तरह से आतंक फैला हुआ था।

जिसके वजह से गरीब दलित, समाज के अविवंचित लोगों का आर्थिक, एवं मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा था, भुखमरी व बेरोजगारी चरम पर था, उसी समय भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई। इप्टा ने लोगों को अपने गीत ,संगीत नाटक अभिनय के माध्यम से जागरूक करने का काम किया साथ ही जन आंदोलन में अपनी सांस्कृतिक टोली के माध्यम से जनता की समस्याओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करता रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का बीहट इप्टा की ओर से अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -