इप्टा का कविवर कन्हैया जन्मशती समारोह 15, 16 एवं 17 सितम्बर को दिघवारा में होगा आयोजित

जुटेंगे देश भर के सैकड़ों प्रतिष्ठित कलमकार, विचारक, वक्ता और कलाकार, ख्याति प्राप्त आलोचक वीरेन्द्र यादव (उत्तर प्रदेश) तीन दिवसीय समारोह का करेंगे उद्घाटन 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार इप्टा के पूर्व महासचिव कविवर कन्हैया का जन्मशती समारोह 15, 16 एवं 17 सितम्बर को विन्ध्यवासिनी देवी नगर, रामजंगल सिंह कॉलेज परिसर, दिघवारा (सारण) आयोजित किया जा रहा है। कविवर कन्हैया जन्मशती समारोह के अवसर पर दिघवारा नगर बिहार की साहित्यिक-सांस्कृतिक विविधताओं का केन्द्र बनेगा। ख्याति प्राप्त आलोचक वीरेन्द्र यादव (उत्तर प्रदेश) तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन करेंगे और इप्टा राष्ट्रीय समिति के कार्य कारी अध्यक्ष राकेश इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी करेंगे।

संस्कृति और साहित्य की शख्सियतों ने भी इस समारोह में शिरकत करने की सहमति दी है। प्रतिदिन शाम में लोक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जायेगा, जिसमें बिहार इप्टा की विभिन्न इकाईयों और परिर्वतन नाट्य मंडली (नरेन्द्र, सिवान) के द्वारा जनगीत, लोकगीत, लोकनृत्य, नाटक, आदि की प्रस्तुति की जायेगी। बिहार इप्टा के कार्यवाहक महासचिव डॉ0 फीरोज अशरफ खाँ ने बताया कि कन्हैया जन्मशती समारोह के पहले दिन रविवार 15 सितम्बर, 2024 को दिन के 11 बजे तक प्रतिनिधियों और कलाकारों का आगमन और निबंधन,  1.30 बजे दिन को झण्डोत्तोलन,  2 बजे से सांस्कृतिक फूहड़पन और भडैती के खिलाफ रामजंगल सिंह कॉलेज से दिघवारा नगर में जन सांस्कृतिक यात्रा,

4 बजे इप्टा आन्दोलन और कन्हैया की कविताओं पर आधारित दो कलादीर्घाओं का उद्घाटन, 04. 30 बजे कविवर कन्हैया जनशती समारोहः उद्घाटन सत्र- उद्घाटनकर्ताः वीरेन्द्र यादव, वरिष्ठ आलोचक (उ0प्र0), मुख्य अतिथिः राकेश, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, इप्टा, अतिथिः अरूण कमल (कवि), हृषीकेष सुलभ (नाटककार), परवेज अख्तर (नाट्य निर्दशक), रवीन्द्र भारती (कवि), रंजीत वर्मा (कवि), जब्बार आलम (मजदूर नेता), उपेन्द्र कुमार मिश्र (अध्यक्ष, झारखण्ड इप्टा), डॉ0 सत्यजीत (चिकित्सक), प्रो0 (डॉ0) रवीन्द्र नाथ राय (महासचिव, प्रलेस), इन्दु प्रभा (प्राध्यापक), जावेद अख्तर खाँ (अभिनेता), तनवीर अख़्तर, (राष्ट्रीय महासचिव, इप्टा),

प्रो0 (डॉ0) वीरेन्द्र नारायण यादव (विधान पार्षद् सह अध्यक्ष छपरा इप्टा) प्रो0 (डॉ0) लाल बाबू यादव,  प्रो0 (डॉ0) प्रणेन्द्र रंजन सिंह, क़ासिम खुर्शीद (शायर), निवेदिता (कवियत्री), प्रो0 आनन्द बिहारी शरण (प्राध्यापक), तैय्यब हुसैन ‘पीड़ित’ (कवि), राम बाबू कुमार (एप्सो), रवीन्द्र नाथ राय (इस्कफ) होंगे। पहले दिन शाम 6  बजे से लोक सांस्कृतिक उत्सव में इप्टा की विभिन्न इकाईयों और परिवर्त्तन द्वारा जनगीतों, लोकगीत, लोकनृत्य और नाटक आदि की प्रस्तुति होगी। बिहार इप्टा के कार्यवाहक महासचिव ने आगे बताया कि सोमवार 16 सितम्बर को 10 बजे कविवर कन्हैया स्मृति संवाद हमारे सपनों का भारत वक्ता शैलेन्द्र एवं राकेश, अध्यक्षता वीरेन्द्र यादव, 11 बजे लोक दृष्टि मे कविवर कन्हैया (सत्र 1)बीज वक्तव्यः जावेद अख़्तर खाँ, वक्ताः अरूण कमल, हृषीकेश सुलभ, परवेज अख्तर, आलोक धन्वा, रवीन्द्र भारती, रंजीत वर्मा, सुमंत शरण, जब्बार आलम,

कासिम खुर्षीद, उषा वर्मा, तैय्यब हुसैन ‘पीड़ित’, धर्मेन्द्र सुषांत, सत्येन्द्र कुमार, 2. 30 बजे लोक दृष्टि में कविवर कन्हैया (सत्र 2) और शाम 6 बजे से लोक सांस्कृतिक उत्सव में इप्टा की विभिन्न इकाईयों और परिवर्त्तन द्वारा जनगीतों, लोकगीत, लोकनृत्य और नाटक आदि की प्रस्तुति होगी। मंगलवार 17 सितम्बर 2024 को सुबह 9 बजे  ‘‘कवि की पगध्वनियाँ’’ मानोपुर की रंगयात्रा एवं संवाद, दोपहर 2 बजे कवि-गोष्ठी कविः रवीन्द्र भारती, रंजीत वर्मा, कासिम खुर्शीद, निवेदिता, नरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुरेश कांतक, बृजमोहन प्रसाद ‘अनाड़ी’, मुंगा लाल शास्त्री,

सुरेन्द्र प्रसाद विशाल, गुरू चरण सिंह ‘गुरू’, हृदय नारायण ‘हेहर’, वीरेन्द्र कुमार मिश्र ‘अभय’, डॉ0 सुदर्शन प्रसाद राय, डॉ0 राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’, सुभाष चन्द्र, यादव एवं विनय राय ‘बबूरंग’ अपनी कविताओं का पाठ करेंगे, शाम  05 बजे कविवर कन्हैया जनशती समारोह समापन सत्र, मुख्य अतिथिः तनवीर अख़्तर, राष्ट्रीय महासचिव, इप्टा होंगे और शाम 6 बजे से शाम 6 बजे से लोक सांस्कृतिक उत्सव में इप्टा की विभिन्न इकाईयों और परिवर्त्तन द्वारा जनगीतों, लोकगीत, लोकनृत्य और नाटक आदि की प्रस्तुति होगी।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -