इंटर की परीक्षा के दौरान जबरन परीक्षा केंद्र में बाउंड्री फांदकर प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों पर होगा करवाई
परीक्षार्थियों को चिन्हित कर किया जायेगा कारवाई,अगले एक साल तक किसी भी परीक्षा में नही हो सकेंगे शामिल
डीएनबी भारत डेस्क
जिलाधिकारी के निर्देश पर इंटरमीडिएट परीक्षा में आज निर्धारित समय सीमा के बाद परीक्षा केंद्र में जबरन प्रवेश करने वाले शेखाना हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में अबतक चिन्हित 10 परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अनुशंसा की गई है। अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जा रहा है।
परीक्षा में प्रवेश हेतु निर्धारित समय सीमा के उपरांत जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले/प्रयास करने वाले सभी चिन्हित परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अनुशंसा की जायेगी।
चिन्हित होने पर वैसे छात्र छात्राएं जिन्होंने समयसिमा के उपरांत जबरन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने किए है वैसे लोगो को एक साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। वैसे परीक्षार्थी जो इस बार लेट पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं वैसे परीक्षार्थियों को अप्रैल माह में परीक्षा लिया जाएगा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा