अमानवीय चेहरा: बच्चा चोरी का आरोप लगा ग्रामीणों ने विक्षिप्त की कर दी पिटाई, पुलिस ने बचाया
बेगूसराय में एक बार फिर ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेते हुए एक विक्षिप्त महिला की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों के द्वारा महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया था। घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरवासा गांव की है। बताया जा रहा है कि सकरवासा की ही रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गेहूं की कटाई के लिए गई थी और अपने बच्चों को रास्ते पर बैठा कर गेहूं काट रही थी। उसी क्रम में पीड़ित विक्षिप्त महिला उस रास्ते से गुजर रही थी और उसने बच्चे को सिर्फ गोद में उठा लिया। इसी दौरान बच्चों के मां के द्वारा हल्ला किया गया और उक्त महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया गया।
काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और महिला की पिटाई शुरू कर दी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीणों के द्वारा महिला की पिटाई की जा रही है। तत्पश्चात ग्रामीणों ने डायल 112 की टीम को उक्त घटना की सूचना दी। तब मौके पर पहुंच कर डायल 112 की टीम ने महिला को अपने कब्जे में लिया तथा मां एवं दोनों बच्चों को लेकर थाने चले आई। फिर पुलिस के द्वारा दोनों बच्चों को उन्हें अपनी मां को सौंप दिया गया।
हालांकि जांच पड़ताल में पाया गया कि महिला विक्षिप्त थी और काफी दिनों से उधर ही घूम फिर रही थी। बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि जांचोपरांत महिला को नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर स्थित अल्प आवास गृह भेज दिया गया है। फिलहाल जो भी हो लेकिन जिस तरह से लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया वह सरासर गलत है। गनीमत रही की मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विक्षिप्त महिला की जान बचाई।