बेगूसराय में यक्ष्मा मरीजों के 118 लाभार्थियों के बीच वितरित किए जाएंगे फूड बास्केट – डा संतोष कुमार झा

इंडियन ऑयल रिफाइनरी के सहयोग से मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है फूड बास्केट – खुशबू कुमारी

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय- यक्ष्मा मरीजों के 118 लाभार्थियों के बीच वितरित किए जाएंगे फूड बास्केट। उक्त बातें गुरुवार को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी परिसर में आयोजित फ़ूड बास्केट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डॉ संतोष कुमार झा ने व्यक्त किया। उन्होंने फूड बास्केट में में दी गई छः पोषणयुक्त सामाग्रियों के बारे में तथा उसके उपलब्ध नहीं हो पाने के स्थिति में विकल्पों को भी मरीजों को बताया।

Midlle News Content

उन्होंने कहा कि इस फूड बास्केट में पिसता बदाम, बादाम, खड़ा मूंग, सोया बड़ी, हॉर्लिक्स सहित पांच से छः पोषणयुक्त सामाग्रियों को दिया जाता है। साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा यक्ष्मा मरीजों को पोषणयुक्त भोजन करने के लिए दी जाती है। जिसे इसके अनुरूप आप आहार लें। पौष्टिक आहार नहीं लेने पर एमडीआर होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं कार्यक्रम को संचालित करते हुए एसटीएस पीएचसी बरौनी खुशबू कुमारी ने बताया कि इंडियन आयल रिफाइनरी बरौनी द्वारा 118 फ़ूड बास्केट उपलब्ध कराया गया है।

जिसे पब्लिक पेसेंट के बीच वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा द्वारा 32 मरीजों के बीच वितरित कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए अजय कुमार,मुशनी देवी, सूरज कुमार, पुष्पा कुमारी, समा देवी, सीताराम पंडित, गजीया प्रवीण,नवीसा खातून, सैबूल खातून, मो शब्बीर, मो मोजामिल,मो रेहान, मो शमशाद, रईशा खातून, जीनत खातून सहित अन्य उपस्थित रहे यक्ष्मा मरीजों के बीच वितरित किया गया है।

मौके पर प्रधान लिपिक अनिल कुमार पासवान, बीएएम लालमोहन, बीसीएम रानी कुमारी, बीएनएमई आरती कुमारी, जीएनएम अमिषा कुमारी,डाटा इंट्री ऑपरेटर भूषण कुमार, अमित कुमार, राम विनय कुमार, मो अमीन, एएनएम संगीता कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी धर्मेन्द्र कुमार, जयंती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

 

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -