समस्तीपुर में टीटीई की दबंगई, यात्रियों के साथ मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीटीई पर हुई विभागीय कार्यवाई

जानकारों के मुताबिक घटना समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढ़ोली के पास की ,लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस ट्रेन की घटना।

0

जानकारों के मुताबिक घटना समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढ़ोली के पास की ,लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस ट्रेन की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 
समस्तीपुर में दबंग टीटीई की दबंगई का विडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारो के मुताबिक दो टीटीई के द्वारा लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री के साथ बुरी तरह मारपीट करने का शर्मशार घटना प्रकाश में आया है। यात्री को जानवरों की तरह ट्रेन के केबिन में अन्य यात्रियों के सामने पीटा गया। अन्य यात्रियों के द्वारा मना किये जाने के बाद भी टीटीई किसी की न सूनते हुए अपनी मनमानी करते रहे। और उक्त रेल यात्री को लहूलुहान कर दिया।

जानकारों के मुताबिक घटना समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेल खंड के ढ़ोली के पास की बताई गई है। पीड़ित यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहा था। टीटीई के द्वारा टिकट मांगने पर कहा सुनी में हुई घटना। वायरल विडियो में साफ तौर पर टीटीई की दबंगई देखी जा सकती हैं। इस घटना का किसी यात्री ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का रेल अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दोनों टीटीई को निलंबित किये जाने की सूचना है।

वायरल हो रहे इस वीडियो के आधार पर चिन्हित किए गए दोनों टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत हैं। जिन्हें डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले में जांच का आदेश दिया है। टीटीई की पहचान गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार के रूप में की गई है।

Midlle News Content

वायरल वीडियो 2 जनवरी की बताई जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो रेलवे प्रशासन को भी मिली है। इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर दोनों टीटीई को चिन्हित किया गया है। तथा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच के लिए डीआरएम के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है।

कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर वीडियो में दिख रहा है कि दो टीटीई एक यात्री जो ऊपरी सीट पर बैठा हुआ है उसका पैर पकड़कर नीचे खींच रहा है इस दौरान यात्री द्वारा भी टीटीई पर लात चलाया जाता है। बाद में दोनों टीटीई मिलकर उस यात्री को अपनी सीट से नीचे खींच लेते हैं जिससे वह नीचे गिर पड़ता है। नीचे गिरने के बाद यात्री को टीटीई द्वारा लात और घूंसे से जमकर मारपीट की जाती है।

इस दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा बीच-बचाव किए जाने पर मामला शांत होता है। हालांकि इस दौरान वहां पर एक वर्दीधारी भी दिखता है। इस पूरी घटना का वीडियो ट्रेन में यात्रा कर रहे सहयात्री द्वारा बना लिया जाता है जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर दोनों टीटी की इस दबंगता को देख लोग दाते तले अंगुली दबा रहे हैं।

नोट- सोसल मिडिया पर वायरल विडियो के सत्यता की पुष्टि डीएनबी भारत की टीम नहीं करती है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

- Sponsored -

- Sponsored -