समस्तीपुर के पटाखे की दुकान में लगी अचानक आग, स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
समस्तीपुर जिला के गोला रोड की घटना, स्थानीय लोगों ने कहा प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा था पटखे का अवैध कारोबार।
समस्तीपुर जिला के गोला रोड की घटना, स्थानीय लोगों ने कहा प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा था पटखे का अवैध कारोबार।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला के व्यस्ततम इलाका गोला रोड स्थित एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों व जानकारों के अनुसार दिवाली के अवसर पर गोला रोड में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दर्जनों की संख्या में अवैध पटाखे की दुकान सजी हुई थी। तभी रात के करीब 12 बजे अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थानीय लोगों ने तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने लगी। बताया जाता है की इस आगलगी की घटना में करीब तीन लाख रुपया के पटाखे जलकर नष्ट हुए हैं। सूत्रों के अनुसार जिस दुकान में आग लगी है उस दुकान को पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं था। वहीं गोला रोड में करीब तीन दर्जन से अधिक पटाखे की दुकान खुली थी जिसमे मात्र पांच दुकानदारों के पास ही पटाखा का लाइसेंस मिला था वो भी मानक के अनुरूप नहीं थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम