समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी मुखिया भाई को मिली 10 लाख रूपया फिरौती की धमकी, दहशत में व्यवसायी परिवार  

समस्तीपुर जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और व्यवसायी उनके सॉफ्ट टारगेट पर है। ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का।

0

 

समस्तीपुर जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और व्यवसायी उनके सॉफ्ट टारगेट पर है। ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शहर के विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसायी अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है। ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है जहां व्यवसायी अशोक साह और उनके भाई लाट बसेपुरा पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार से अपराधियों ने दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। इतना ही नहीं बदमाशों ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी भी बंद लिफाफा के माध्यम से दिया है। धमकी के बाद से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है।

Midlle News Content

पीड़ित व्यवसायी ने बताया है कि 6 नवंबर को बाइक सवार एक युवक दुकान के सामने खड़े ठेला चालक को बुलाकर एक बंद लिफाफा व्यवसायी को देने की बात कह कर चला गया। उस लिफाफे में एक टाइप किया पत्र था, उस कागज में उन दोनों भाई के नाम लिखे थे। उस पत्र में 8 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक लखीसराय अशोक धाम मंदिर परिसर में 10 लाख रुपए पहुंचाने की बात लिखी थी। फिरौती की रकम नहीं देने और किसी से शिकायत करने पर उन्हें और पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी और मुखिया ने इस मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि घटना के 24 घंटे बाद अपराधियों पर कार्रवाई तो दूर पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी मिलने के बाद व्यवसायी, उनके भाई और उनका परिवार पूरे दहशत में है। पीड़ित परिवार पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है।

बता दें कि व्यवसायियों से रंगदारी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के कई व्यवसायियों से अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग की जा चुकी है। और रंगदारी नहीं देने पर एक व्यवसायी को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। एक और व्यवसायी से रंगदारी की मांग का मामला सामने आने के बाद व्यवसायी के परिजन और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही पुलिस ऐसे अपराधियों पर कार्यवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

वहीं इस मामले में एसपी समस्तीपुर ह्रदय कांत ने कहा है कि लाट बसेपुरा पंचायत के मुखिया और उनके भाई से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग का मामला सामने आया है। इसके लिए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, साथ ही व्यवसायी की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

- Sponsored -

- Sponsored -