छापेमारी करने पहुंची वैशाली पुलिस टीम का एक अत्याधुनिक एक47 हथियार एवं लगभग 20 जिंदा कारतूस की लूट, पूरे बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप

घटना समस्तीपुर जिला के मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक के निकट की।

0

घटना समस्तीपुर जिला के मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक के निकट की

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के समस्तीपुर जिला मुख्यालय में वैशाली से छापामारी के लिए पहुंची पुलिस टीम का एक एके-47 20 राउंड से अधिक कारतूस की लूट की खबर से पूरे बिहार के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौक के निकट की है। सादी वर्दी में पहुंची वैशाली की पुलिस टीम किसी बड़े अपराधी गिरोह को पकड़ने के लिए पहुंची थी।

लेकिन पुलिस को सादे लिबास में हथियार के साथ देख ग्रामीणों ने अपराधी समझकर उसके ऊपर हमला कर दिया और इस दौरान पुलिस के 2 जवान को बुरी तरह पीट पीटकर जख्मी कर दिया। साथ ही दो मोबाइल, एक एके-47, 15 राउंड से अधिक कारतूस की लूट की घटना घटी। जख्मी हालत में वैशाली पुलिस के दोनों जवान को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Midlle News Content

पुलिस टीम पर हमला और एके-47 और कारतूस की लूट की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी।जानकारी के मुताबिक सोनबरसा चौक इलाके में बिना नंबर के दो गाड़ी जैसे ही सादी वर्दी में लोग उतरे और अपने मिशन के और पुलिसकर्मी आगे बढ़ रहे थे। उसी दौरान ग्रामीणों के बीच या खबर फैलाई गई कि अपराधी घुस आए हैं। इस पर ग्रामीण इकट्ठा होकर हमला बोल दिए।

उक्त घटना के की जानकारी होने के बाद समस्तीपुर जिले के कई थाना की पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. खुद मुख्यालय डीएसपी और सदर डीएसपी पुलिस बल के साथ एके-47 की तलाश में खाक छान रहे हैं, वही मुफस्सिल पुलिस ने इस कार्रवाई करते हुए 4 से 5 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

वैशाली पुलिस टीम के ऊपर हुए इस हमले में मोहम्मद मंजूर अली और प्रियतम कुमार पुष्पा नाम के दो पुलिसकर्मी इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में फिलहाल चल रहा है। घटना के बाद से कोई भी पुलिस पदाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज करते दिख रहे हैं। यहां तक की किस उद्देश्य से वैशाली पुलिस यहां आयी, यह भी किसी के द्वारा नहीं बताया जा रहा है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

- Sponsored -

- Sponsored -