बेगूसराय में टेम्पो की ठोकर से घायल युवक का इलाज के दौरान मौत
घटना सहायक थाना जीरोमाइल इलाके अंतर्गत बथौली ढाला स्थित एनएच 31 के सर्विस लाइन की है।
घटना सहायक थाना जीरोमाइल इलाके अंतर्गत बथौली ढ़ाला स्थित एनएच 31 के सर्विस लाइन की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार टेंपो की ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान चौथे दिन मौत हो गई। घटना सहायक थाना जीरोमाइल इलाके अंतर्गत बथौली ढ़ाला स्थित एनएच 31 सर्विस लाइन की है। मृतक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदा बभनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 6 हामोडीह के रहने वाले मोहम्मद यूनुस का लगभग 36 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जमशेद के रुप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि बीते 20 फरवरी की दोपहर मृतक युवक अपनी बेटी सोनम खातून के साथ लगोली हैरपुर स्थित इलाहाबाद बैंक गया था। जहां से वह अपना बैंक का कार्य निपटा कर अपने घर वापस आ रहा था। तभी बथौली ढ़ाला स्थित हाईवे 31 के सर्विस रोड पर अपनी पुत्री के सड़क पार करने के इंतजार में खड़े था। तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात टेंपो ने पीड़ित को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने बताया कि चौथे दिन चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में दलसिंहसराय में ही सड़क दुर्जघटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। वहीं युवक के मौत की सूचना मिलते ही जीरो ममाइल ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक सरिया सेंटरिंग के तौर पर मजदूरी करता था और दुघर्टना के 1 दिन पूर्व ही राजस्थान से 19 फरवरी को घर लौटा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी गर्भवती पत्नी को देखने आया था। जहां पहुंचने पर दुर्घटना का शिकार बनकर पत्नी से अलविदा हो गया।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू