नालंदा में लोजपा(आर) का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया

बिहारशरीफ के आईएम हॉल के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 23 वां स्थापना दिवस लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया।

0

बिहारशरीफ के आईएम हॉल के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 23 वां स्थापना दिवस लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ के आईएम हॉल सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 23 वां स्थापना दिवस लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया। इसके पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता रामविलास के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर पार्टी का 23 वां स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत की।

इस मौके पर पूर्व विधायक सतीश प्रसाद ने कहा कि 33 वर्षों में बिहार में साबित हो चुका है बिहार का कल्याण एवं कायाकल्प लालू मॉडल और नीतीश मॉडल नहीं कर सकते हैं। अगर बिहार के अंदर बदलाव की तस्वीर और सूरत देखनी है तो बिहार के अंदर दोनों मॉडल को धक्का मार कर एक नया मॉडल चिराग मॉडल को स्थापित करना होगा।

Midlle News Content

इसीलिए आज पूरे सुबह में लाखों पार्टी के कार्यकर्ता स्थापना दिवस के मौके पर यह संकल्प ले रहे हैं आने वाले चुनाव 2024 और 2025 में बिहार का तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेंगे। इतना ही नहीं बिहार के अंदर नेतृत्व चिराग पासवान के हाथों में होगा और बिहार के मुख्यमंत्री चिराग पासवान ही होंगे।

वहीं लोजपा नेता रजनीश कुमार सिंह और सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर हमारे पार्टी के स्थापनाकर्ता स्वर्गीय रामविलास पासवान की कमी महसूस कर रहे हैं। आज इस मौके पर हमने पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिए हैं ताकि बिहार का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों में हो।

बिहार के अंदर जुल्मी सरकार को स्थापना दिवस के मौके कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंकने की भी संकल्प लिया गया। बिहार में लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे में है आज इस लोकतंत्र के मंदिर में बालू माफिया,  शराब माफिया, भू माफिया का कब्जा है। प्रशासन और शासन व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -