सुसाइड से पहले बनाया वीडियो फिर फांसी लगाकर युवक ने कर लिया आत्महत्या
मामला बिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र सोहनकुंआ के समीप की।
मामला बिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र सोहनकुंआ के समीप की।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में बीते रविवार की देर शाम एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। मामला बिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र सोहनकुंआ के समीप की है। मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र अहियापुर मुसहरी गांव निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र सुमित कुमार (29) के रूप में किया गया था। मृतक सीएमएस कर्मी सुमित का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जिसमें वह रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रहा है और कह रहा है कि उसे सावित्री पैलेस होटल में सीएमएस कंपनी के तीन पदाधिकारी ने बुलाकर मेंटली टॉर्चर किया। मुझे बहुत डर लग रहा है समझ में नहीं आता मैं क्या करूं मैं बहुत डरा सहमा हूं। मेरे मौत के जिम्मेदार यही तीन लोग हैं। साथ ही उससे पहले सुमित ने अपने वीडियो के माध्यम से यह भी ब्यान कर रहा है कि उसे सीएमएस कंपनी के बॉस झूठा इल्जाम लगा किस तरह से पड़ताडित कर रहे हैं।
बात नहीं मानने पूरे परिवार को ख़त्म करने की धमकी दे रहे हैं। जिसे मृतक सीएमएस कर्मी सुमित ने आत्महत्या करने से पहले रो रोकर इस वीडियो के माध्यम से अपना दर्द बयां किया है। आपको बता दें कि सुमित कुमार बिहार शरीफ में रहकर सीएमएस कंपनी में काम करता था। फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन प्रताड़ित होकर आखिर युवक ने आत्महत्या कर ली। जो पुलिस जांच का विषय है आखिर ऐसी क्या वजह थी जिस प्रताड़णा के डर से युवक ने आत्महत्या की।
नोट- डीएनबी भारत की टीम सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश