शगुन तिलक समारोह से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में बेगूसराय के तीन युवक की दर्दनाक मौत

खगड़िया जिला में शगुन तिलक समारोह से वापस बेगूसराय लौटने के क्रम में हुआ हादसा।

0

खगड़िया जिला में शगुन तिलक समारोह से वापस बेगूसराय लौटने के क्रम में हुआ हादसा। 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के बेगूसराय जिला से फिर एक बड़ी दर्दनाक खबर मिल रही है। जहां बुधवार की देर रात एक शगुन तिलक समारोह से वापसी घर लौट रहे चार चक्का वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों के दर्दनाक मौत हो जाने की सूचना मिल रही है। गाड़ी में 5 लोग सबार थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई एवं दो लोगों ने किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।

Midlle News Content

बताया जाता है कि एक गाड़ी पर सवार होकर मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव से पांच युवक गांव के ही एक बेटी के शगुन तिलक में खगड़िया जिला गए थे। जहां पर खाना खाने के बाद लोग बेगूसराय वापस घर लौट रहे थे की अचानक चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बगल के एक पानी भरे गड्ढे में जाकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। गाड़ी में सबार दो लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर कूदकर अपना जान बचाया!

वहीं मृतक की पहचान सिंघौल ओपी थानाक्षेत्र के विनोदपुर पंचायत के लोदीडीह गांव निवासी सुखदेव सिंह का 34 वर्षीय पुत्र अन्नु कुमार सिंह, विनोदपुर गांव निवासी गया पाठक का 38 वर्षीय पुत्र दीपक पाठक एवं लोहियानगर ओपी थाना क्षेत्र का 40 वर्षीय संतोष पांडेय के रूप में किया गया।

जानकारों के मुताबिक बुधवार की देर रात्रि में सड़क दुर्घटना में घायल तीनों युवक को उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजन में कोहराम मच गया।

- Sponsored -

- Sponsored -