दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में अदिति बनी चैम्पियन
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरमौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला सह प्रतियोगिता का हुआ समापन।
बेगूसराय जिला के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरमौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला सह प्रतियोगिता का हुआ समापन।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला में वीरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरमौली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण कार्यशाला सह प्रतियोगिता शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसमें खरमौली स्कूल की 12 वीं कक्षा की छात्रा अदिति चैंपियन बनी। उसने अपने सभी 6 राउंड के मैच जीत कर सर्वाधिक 6 अंक बनाए।
वहीं दूसरे स्थान पर गुलशन कुमार रहे। उन्हें कुल 5 अंक मिले। वहीं तीसरा स्थान 4.5 अंकों के साथ सचिन कुमार ने प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को जिला पार्षद शिल्पी कुमारी, समाजसेवी रौशन चौरसिया, विद्यालय के एचएम संत कुमार सहनी, पीरामल फाउंडेशन के अभिषेक कुमार व उमेश चन्द्र ने ट्रॉफी व मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इससे पहले बेगूसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव राकेश कुमार व उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बच्चों को शतरंज खेल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया एवं खे के तकनीक और नियम के बारे में बताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में खेल का अहम योगदान होता है।
शतरंज खेल बच्चों के मांसिक विकास में सहायक है। इस आयोजन से गांव की छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मौके पर एचएम राम नरेश चौधरी, मनोज कुमार ठाकुर, शिव कुमार सिंह, सर्वेश झा, किसलय कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजीव कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार, शंकर पासवान, समाजसेवी राम नन्दन महतो आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा