बेगूसराय में 186 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक ट्रक एवं ट्रेक्टर जब्त, 15 लाख से अधिक कीमत का विदेशी शराब बरामद

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खम्हार गांव के समीप एसएच- 55 पर आठवां ढ़ाला के पास छापेमारी कर 186 कार्टून विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता पाई है।

0

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खम्हार गांव के समीप एसएच- 55 पर आठवां ढ़ाला के पास छापेमारी कर 186 कार्टून विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता पाई है।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है। एवं शराब तस्करी से जुड़े लोग व प्रतिबंधित शराब को जब्त किया जा रहा है। बावजूद शराब तस्कर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इसी कड़ी में मुख्यालय के निर्देश के बाद पुलिस ने भी शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खम्हार गांव के समीप एसएच- 55 पर आठवां ढ़ाला के पास छापेमारी कर 186 कार्टन विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता पाई है।

Midlle News Content

इस घटना में पुलिस ने एक ट्रक एवं ट्रैक्टर को भी जप्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि ट्रक में तहखाना बनाकर भाड़ी मात्रा में उक्त शराब की खेप लाई गई थी। जिसे बेगूसराय में ही खपाने की कोशिश थी।

गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख से अधिक आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस जप्त गाड़ी के कागजातों के आधार पर कारोबारियों को चिन्हित करने में जुटी है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -