बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

घटना बेगूसराय जिला के परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की, परिजन ने ससुराल वालों पर लगया हत्या का आरोप।

0

घटना बेगूसराय जिला के परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की, परिजन ने ससुराल वालों पर लगया हत्या का आरोप।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत के बाद जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। घटना परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है। बताया जा रहा है कि आज परिहारा थाने की पुलिस को बहुआरा के ग्रामीणों के द्वारा महिला की मौत के संबंध में सूचना दी गई। तत्पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Midlle News Content

मृतिका के भाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अमन कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन आरती कुमारी की शादी 2 वर्ष पूर्व परिहारा थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी रंजीत साह उर्फ कन्हैया शाह से पूरे हिंदू रीति रिवाज से की गई थी। लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही आरती के ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए मायके वालों पर दबाव बनाया जाने लगा।

बीती रात मृतका के पति कन्हैया साह एवं ससुराल वालों के द्वारा मायके वालों को सूचना दी गई की आरती की तबीयत अचानक खराब हो गई है इसलिए वह लोग जल्द से जल्द पहुंच जाएं। और जब मायके वाले बहुआरा पहुंचे और घर पर किसी को ना देखकर थाने पर गए तो वहां एंबुलेंस में आरती कुमारी का शव पड़ा हुआ था।

वहीं मृतका के पति रंजीत शाह के भाई ने बताया कि घर में सीढ़ी से गिरने की वजह से आरती घायल हो गई थी और जब तक परिजन कुछ समाज समझ पाते और इलाज के लिए ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। फिलहाल मायके वालों के आरोप के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि महिला के मौत की मुख्य वजह क्या है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -