गुप्ता बांध को एनएच 31 से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

थर्मल चौक के पास स्थानीय लोगों ने एलिवेटेड फ्लाई ओवर निर्माण का किया मांग, गुप्ता बांध को एनएच से जोड़ने से जिले वासियो को होगा लाभ।

0

थर्मल चौक के पास स्थानीय लोगों ने एलिवेटेड फ्लाई ओवर निर्माण का किया मांग, गुप्ता बांध को एनएच से जोड़ने से जिले वासियो को होगा लाभ।

डीएनबी भारत डेस्क 

थर्मल बस स्टैंड स्थित शक्र चौक के पास गुप्ता बांध को एनएच 31 से जोड़ने के लिए फ्लाई ओवर निर्माण की मांग अब तूल पकड़ने लगा है। थर्मल के पास हाथीदह-बरौनी रेलखंड से होकर गुजरने वाली गुप्ता लखमिनियां बांध पर एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण कर इसे एनएच 31 में जोड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने सीएम नीतीश कुमार, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को पत्र दिया है।

Midlle News Content

सिमरिया दो पंचायत के पूर्व मुखिया राम नंदन यादव, पंसस प्रतिनिधि राजीव यादव, अधिवक्ता अवधेश राय व राम प्रवेश सिंह ने कहा कि थर्मल के पास रेलवे क्रोसिंग पर एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण कर गुप्ता बांध को एनएच 31 से जोड़ देने से ना केवल जिले वासियों को नया बाईपास गुप्ता बांध सड़क बलिया से बछवाड़ा तक मिल जाएगा बल्कि इससे इसके निर्माण से खगड़िया, साहेबपुर कमाल, बलिया, मटिहानी तथा सिमरिया, गढ़हरा, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा व पड़ोसी जिला समस्तीपुर तक के लोगों को एनएच 31 होते हुए राजधानी पटना आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।

खासकर सिमरिया में राजेंद्र सेतु पर जाम के दौरान समस्तीपुर के तरफ आवागमन करने वाले लोगों को एनएच 31 पर जाम के कारण फजीहत का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इससे एनएच 31 पर भी वाहनों का लोड भी कम होगा। वहीं बाढ़ के समय में गुप्ता बांध का निरीक्षण करने एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया व क्रांतिकारी कवि रामावतार यादव शक्र के पैतृक गांव रूपनगर समेत दर्जनों गांवों अधिकारियों व पर्यटकों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पत्र के माध्यम से कहा कि थर्मल के आसपास के इलाके घनी आबादी व औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ यहां बैंक, थाना, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, पोस्ट ऑफिस व बाजार एनएच 31 से जुड़ा हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कसहा-बरियाही गांव के पास गुप्ता-लखमिनियां बांध को एनएच 31 से जोड़ने के लिए एलिवेटेड फ्लाई ओवर का निर्माण भी जरूरी है।

बेगूसराय बीहट संवाददात धर्मवीर 

- Sponsored -

- Sponsored -