9 दिवसीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत गौरा एक अवस्थित श्री राम जानकी बड़ी ठाकुरबारी के प्रांगण में 24 नवंबर से आयोजित होने वाले 9 दिवसीय श्री राम महा यज्ञ के धार्मिक आयोजन को लेकर 23 नवंबर बुधवार को यज्ञशाला के परिसर से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।
तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत गौरा एक अवस्थित श्री राम जानकी बड़ी ठाकुरबारी के प्रांगण में 24 नवंबर से आयोजित होने वाले 9 दिवसीय श्री राम महा यज्ञ के धार्मिक आयोजन को लेकर 23 नवंबर बुधवार को यज्ञशाला के परिसर से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।
डीएनबी भारत डेस्क
तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत गौरा एक अवस्थित श्री राम जानकी बड़ी ठाकुरबारी के प्रांगण में 24 नवंबर से आयोजित होने वाले 9 दिवसीय श्री राम महा यज्ञ के धार्मिक आयोजन को लेकर 23 नवंबर बुधवार को यज्ञशाला के परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कुमारी कन्या सहित बच्चे, वृद्ध एवं महिला पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा में शामिल हुए।
श्रद्धालुओं ने इस दौरान जय श्री राम ,राधे राधे के जयकारे लगाये और पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। कलश शोभायात्रा पूरे ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए यज्ञशाला स्थल पर पहुंचा। कलश यात्रा का आरंभ पूरे विधि विधान से विद्वान पंडित व आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। महंथ संदीप दास ने बताया कि 24 नवंबर गुरुवार को सुबह 8: बजे महायज्ञ का शुभारंभ होगा 2: बजे से संध्या7: बजे तक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी। उसके बाद भजन संध्या प्रसाद वितरण तथा संत समागम होगा।
उन्होंने बताया कि 9 दिवसीय आयोजित श्रीराम महायज्ञ में बड़े पैमाने पर संत समागम में वाराणसी, वृंदावन एवं अयोध्या से संत पधारेंगे। वृंदावन से मशहूर कथा वाचिका देवी नेहा सरस्वत जी के मुखारविंद से श्रद्धालु कथा वाचन का श्रवण करेंगे। कथा के विराम के बाद 1 दिसंबर को संतो के महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा। अयोध्या हनुमानगढ़ी से पधारे महंत कल्याण जी महाराज ने कहा बीन प्रतीति हुई नहीं प्रीति अर्थात महात्म ज्ञान के बिना प्रेम चिरंजीवी नहीं होता, अस्थाई हो जाता है।
कलश शोभायात्रा आयोजन के उपरांत महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर प्रेम दास जी महाराज (ब्रह्मचारी) महंथ राघवेंद्र दास, महंत कौशल किशोर दास, भाजपा जिलाअध्यक्ष राज किशोर सिंह, श्याम किशोर राय, पूर्व मुखिया हेमंत कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच चंद्रमणि कुमार राय, रूपेश कुमार, रूपेश कुमार, थानाअध्यक्ष संजय कुमार, शिक्षक नेता अमित कुमार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।