बेगूसराय शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की दो घटनाओं में एक 3 वर्षीय बच्चा एवं युवक घायल
पहली घटना बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की एवं दुसरी घटना नयागांव थाना क्षेत्र दरियापुर गांव की।
पहली घटना बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की एवं दुसरी घटना नयागांव थाना क्षेत्र दरियापुर गांव की।
डीएनबी भारत डेस्क
सरकार के निर्देश एवं जिला प्रशासन की दबिश के बावजूद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार देर रात बेगूसराय जिला अंतर्गत दो थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में एक 3 वर्षीय बच्चे एवं एक युवक के घायल होने की सूचना है। पहली घटना बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बुधवार की शाम डीजे की धुन पर मटकोर की रस्म अदा की जा रही थी। इसी दौरान हर्ष फायरिंग में 3 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। जिसकी नीजी अस्पताल में इलाज चल रही है।
वहीं दूसरी घटना बुधवार की देर रात बेगूसराय जिला के ही के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर से सामने आ रही है जहां बीती रात एक शादी समारोह में जयमाला के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन के रहने वाले पिंटू कुमार साह के रूप में की गई है। घायल युवक ने बताया कि वह अपने गांव से ही नीरज कुमार नामक युवक की शादी में शरीक होने दरियापुर आया था जहां पर जयमाला के वक्त एक युवक के द्वारा फायरिंग की जाने लगी जिसमें एक गोली पिंटू कुमार साह के पीठ में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू