बेगूसराय में कार्यालय अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा आरबीआई के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान चलाया गया

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्राहको को जागरूक करने, साथ ही साथ साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा ठगी से बचाव तथा डिजिटल युग मे फ्रॉड करने वाले लोगो से सावधान करना है।

0

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्राहको को जागरूक करने, साथ ही साथ साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा ठगी से बचाव तथा डिजिटल युग मे फ्रॉड करने वाले लोगो से सावधान करना है।

Midlle News Content

डीएनबी भारत डेस्क 

15 नवंबर मंगलवार को अग्रणी जिला प्रबंधक बेगूसराय के नेतृत्व में बेगूसराय जिले के सभी बेंकों के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान चलाया। यह जागरूकता अभियान 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इसके तहत वाकाथाॅन का आयोजन किया गया। यह आयोजन अग्रणी जिला कार्यालय, यूको बैंक, कपसिया चौक बेगूसराय से प्रांरभ हो कर हर हर महादेव चौक होते हुए कर्पूरी स्थान चौक, नगर थाना चौक से होते हुए ट्रेफिक चौक पर समाप्त हुआ।

यूको बैंक बेगूसराय के अग्रणी जिला प्रबन्धक मोती कुमार साह ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य ग्राहको को जागरूक करने, साथ ही साथ साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा ठगी से बचाव तथा डिजिटल युग में फ्रॉड करने वाले लोगों से सावधान करना है। ग्राहकों को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर तो कभी एटीएम को बंद होने के नाम पर, तो कभी बिजली काटने के नाम पर, तो कभी आधार अपडेट करने के नाम पर, ग्राहकों से उसका एटीएम पिन कोड, सीवीवी नंबर या ओटीपी मांग लेते हैं। और पलक झपकते ही उनके खाते से रुपए गायब कर देते हैं।

श्री साह ने ग्राहकों को नसीहत देते हुए बताया की ग्रहकों को अगर कभी भी बैंक के नाम पर कोई कॉल करें, एवं आपसे निजी जानकारी फोन पर मांगे तो नहीं देना चाहिए एवं तुरंत इसकी शिकायत अपनी नजदीकी शाखा मे करनी चाहिए अन्यथा आप सभों के साथ धोखा हो सकता है। और आपके खाते से पैसा भी गायब भी हो सकता है। अगर कोई भी आदमी आपसे ओपीटी मांगे तो उसे नहीं देना है। और सीधा बैंक को सूचित करना है। कोई यूपीआई से अगर पेमेंट का डिमांड करें तो उसको भी ओटीपी नहीं देना है।

मोबाइल बेंकिंग एवं इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल काफी सावधानी से करना चाहिए। किसी भी अनजाने लिंक को नहीं खोलना चाहिए। प्ले स्टोर से अनावश्यक एप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। ग्राहक फ्रॉड कॉल से बचें और किसी भी तरह के लोभ वाली फ्रॉड कॉल मे ज्यादा इंटरेस्ट न दिखाएं। अगर किसी के साथ ठगी होती है तो तीन दिन के अंदर इसकी शिकायत बैंक से करनी चाहिए। इस आयोजन के सफल बनाने मे अग्रणी जिला कार्यालय के सहायक प्रबन्धक दिव्य प्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस कार्यक्रम के तहत अग्रणी जिला प्रबन्धक मोती कुमार साह, यूको बैंक, शाखा आईओसी के मुख्य प्रबन्धक अमरजीत कुमार, वरीय प्रबन्धक मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, सीपी सिंह, बैंक ऑफ बरोदा के मुख्य प्रबन्धक उमेश रजक, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक राज आर्यन, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबन्धक अमन कुमार, यूनियन बैंक के मुख्य प्रबन्धक अवधेश साह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मृतुंजय सहाय, एक्सिस बैंक के शाखा प्रबन्धक दीपक कुमार, एचडीएफ़सी के शाखा प्रबन्धक आशीष कुमार सहित जिले के सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।

- Sponsored -

- Sponsored -