कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना,मृदा परिक्षण, बीजोपचार करके ही कोई बीज बुआई करने को किसान भाईयों को किया गया जागरुक।
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी प्रखंड में 19 नवंबर शनिवार को आत्मा बेगूसराय के तत्वावधान में में बभनगामा पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने नाटक के माध्यम से उपस्थित किसान को कृषि विभाग की संचालित सभी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना,मृदा परिक्षण, बीजोपचार करके ही कोई बीज बुआई करने को किसान भाईयों को जागरुक किया। साथ ही चौपाल में उपस्थित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार ने किसानों को जैविक खेती एवं प्रधान-मंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
चौपाल में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नंदन कुमार ने कृषकों को मशरूम उत्पादन एवं आत्मा द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा समूह के गठन के लिए जानकारी दिया। वहीं चौपाल में सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रीती कुमारी किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दिया। एटीएम सुश्री कुमारी ने बताया कि आप खेतो में पराली किसी भी कीमत पर न जलाए क्योकिं पराली जलाने से मिटी में मौजूद सूक्ष्म जीवाणु नस्ट हों जाते हैं । इससे मृदा की उर्वरता प्रभावित होती है। वहीं इस मौके पर किसान सलाहकार अजित कुमार, मो हैदर अली,संतोष पासवान, किशोरी साह,रामलगन पासवान,धनेश्वर तांती आदि सैकड़ों की संख्या में कृषकों ने भाग लिया।
बेगूसराय बीहट धर्मवीर कुमार