बछवाड़ा के विभिन्न क्षेत्र में उत्पाद विभाग की छापेमारी, डाॅग स्क्वाड टीम भी रही मौजूद
सैकड़ो लीटर चुलाई देशी शराब किया गया नष्ट, 6 कारोबारी गिरफ्तार।
सैकड़ो लीटर चुलाई देशी शराब किया गया नष्ट, 6 कारोबारी गिरफ्तार।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बीच भी शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है। और विभिन्न इलाकों में कारोबारी के द्वारा महुआ शराब का निर्माण कर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। लेकिन पुलिस के द्वारा भी कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इसी कड़ी में रविवार की पूरे दिन देर शाम तक उत्पाद विभाग की टीम ने बछवारा थाना क्षेत्र के अरबा, कादराबाद, रुदौली ,बेगमसराय सहित विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी की गई। जिसमें डॉग स्क्वायड टीम का भी सहारा लिया गया। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने सैकड़ों लीटर महुआ शराब एवं तारी को नष्ट किया।
साथ ही साथ छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उत्पाद थानाध्यक्ष बेगूसराय खुशबू कुमारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। हिदायत के बावजूद भी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से शराब का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन पुलिस इन लोगों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू