बेगूसराय में सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत

अवध तिरहुत सड़क पर बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी थाना एवं असुरारी स्कूल के बीच में गुरुवार को एक सड़क हादसा में मौके पर ही एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गया।

0

अवध तिरहुत सड़क पर बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी थाना एवं असुरारी स्कूल के बीच में गुरुवार को एक सड़क हादसा में मौके पर ही एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गया।

डीएनबी भारत डेस्क

अवध तिरहुत मुख्य सड़क पर बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी थाना एवं असुरारी स्कूल के बीच में गुरुवार को एक सड़क हादसा में मौके पर ही एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गया। मिली जानकारी अनुसार हरपुर की तरफ़ से एन एच 28 की तरफ़ आ रही रिलायंस कम्पनी की पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 01 जी एच 1432 का चालक तेजी व लापारवाही से गाड़ी चलाते हुए आ रहा था।

Midlle News Content

तभी बरौनी थाना से पहले ही सड़क किनारे असुरारी गाछी टोला वार्ड संख्या  07 निवासी डब्लू कुमार की 6 वर्षीय बच्ची खुशबू कुमारी को अपने चपेटे में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने गाड़ी संख्या बीआर 01 जी एच -1432 एवं उसके चालक को भी घेर लिया। वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस पदाधिकारी उमेश यादव मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया।

मौके पर वार्ड सदस्य अशोक कुमार सिंह एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने पर पीड़ित परिवार एवं स्थानीय लोगों ने सड़क पर से जाम हटाया। वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। तथा गाड़ी संख्या बीआर 01 जी एच – 1432 को कब्जे में लेकर बरौनी थाना परिसर में ले गई।

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। स्थानीय लोगों द्वारा चालक बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बथौली गांव निवासी स्व रामदेव तांती के पुत्र सुदामा कुमार को पुलिस को सौंपा गया है। जिसे हिरासत में ले कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। घटना में बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत असुरारी गाछी टोला वार्ड संख्या -07 निवासी डब्लू कुमार के 6 वर्षीय बच्ची खुशबू कुमारी की मौके पर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि विधि सम्मत जो भी लाभ सरकार द्वारा देय होगा वह सभी लाभ मृतका के निकटतम स्वजनों को दिलाया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -