एक छत के नीचे हो ओपीडी एवं आईपीडी की समुचित व्यवस्था

बरौनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे काया कल्प की दो सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम।

0

बरौनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे काया कल्प की दो सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम।

डीएनबी भारत डेस्क

एक छत के नीचे ओपीडी व्यवस्था और एक ही छत के नीचे हो आईपीडी की समुचित व्यवस्था। इससे मरीजों और चिकित्सकों दोनों को चिकित्सा व्यवस्था में सुविधा मिलेगी और मरीजों की परेशानियां कम हो सकेगी को। उक्त बातें मंगलवार को बरौनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे काया कल्प की दो सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा को निर्देश देते हुए कहा।

काया कल्प जांच टीम बरौनी अस्पताल में दाखिला लेते ही सर्वप्रथम भवन संख्या -01 में गई। जहां दो सदस्यीय टीम ने प्रवेश द्वार, परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, चिकित्सक कक्ष, कंगारू कक्ष, एएनसी कक्ष, एएनएम कक्ष, आईपीडी, प्रसव कक्ष, एनसीबसी कक्ष, ऑक्सीजन पाईप लाईन युक्त वार्ड, ममता कक्ष, खान-पान, टीकाकरण कक्ष, ओटी, परिवार नियोजन कक्ष, भवन की छत, पानी टंकी का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में भवन संख्या-02 में ओपीडी कक्ष , चिकित्सक कक्ष, ड्रेसिंग रूम, लैब, यक्ष्मा केन्द्र, वार्ड, आईपीडी कक्ष, पंजियन कक्ष, कोरोना जांच कक्ष, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

इसी के साथ टीम भवन संख्या-03 में प्रवेश किया जहां नियमित टीकाकरण कक्ष, स्टोर, आरबीएसके कक्ष का जांच किया। वहीं हर्बल गार्डन के निरीक्षण के बाद भवन संख्या–04 में इसी प्रकार से एक्स-रे कक्ष तथा कार्यालय का निरीक्षण किया। वहीं टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कक्ष में पंजी, प्रपत्र, विपत्र, चेक लिस्ट, एम्बुलेंस चेक लिस्ट, सेल्फ स्कोर, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी सुविधाओं से संदर्भित योजना तथा अस्पताल परिसर का साफ-सफाई और सौंदर्यता का गहनता से जांच किया।

Midlle News Content

वहीं टीम ने निरीक्षण के दौरान कई जगह पर ड्रेस कोड लागू होते नहीं पाया। वहीं इस दौरान टीम ने व्यवस्थाओं में बदलाव लाने का दिशा-निर्देश दिया। टीम ने अस्पताल में कार्यरत सभी पदों के लोगों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के निष्पादन की जानकारी ली।

टीम के सदस्य राज्य स्वास्थ्य समिति पटना सहायक निदेशक डब्लुआईएफएस डा प्रमोद कुमार एवं एनआईपीआई पटना डा मनीष कुमार ने साफ-सफाई, फोकस, विजवलिटी, ड्रेसिंग, ड्रग्स, ड्रग्स लिस्ट, ड्रग्स वितरण, स्टरलाइजेशन , आरओ, शौचालय, शौचालय टैंक, सप्ताहिक नाला- सफाई , कीट बेस एवं लैब बेस टेस्ट, यक्ष्मा कक्ष, होर्डिंग, गेट, मेनगेट, प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करने , गेट पर लाईट सहित बड़ा बोर्ड लगाने, लॉजेसटिक, आइ ई सी मेटेरियल, डिस्प्ले बोर्ड, अस्पताल परिसर के बाहर पेयजल आपूर्ति, शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। टीम ग्यारह बजे बरौनी पहूंची और देर शाम तक बारी बारी से निरीक्षण किया।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार झा, डाॅ स्निग्धा कुमारी, डाॅ जयंत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज, एनएमएस केयर इंडिया प्रियंका टंडन, डीसी रुपेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट अरवन हेल्थ कंसल्टेंट अभिषेक कुमार, डाॅ संतोष कुमार जायसवाल, डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ मो ज़फ़र , लैब टेक्निशियन मनोज कुमार, एक्स-रे टेक्निशियन सुरेन्द्र कुमार, फर्मासिस्ट अश्वनी कुमार, बीसीएम रवी राॅय, एफ एम डबल्यूएचओ प्रेम कुमार, प्रधान लिपिक अनिल कुमार, लिपिक मुकेश कुमार, प्रीतम राम, सीसीएच विभाष चंद्र, बीएनएमई आरती कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर भुषण कुमार, सोनू कुमार, मो अमीन, राम विनय कुमार, जीएनएम वीभा भारती, रेखा कुमारी, बसुधा कुमारी, प्रीति कुमारी, एएनएम संगीता कुमारी, किरण कुमारी, ईएमटी धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, ललन कुमार, मो चांद बाबू, मो अरशद चालक मुकेश कुमार सिंह, मुकेश पासवान, रुपेश कुमार, एवीडी दिवाकर राय, अमन कुमार, मो नौशाद, रामसुजन कुमार सहित सभी पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, साफ-सफाई कर्मी, खान-पान कर्मी आदि मौजूद थे।

बीहट,बेगूसराय से धर्मवीर की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -