आई लव यू के क्लच प्लेट पर शर्मशार हो रहें हैं समाजिक रिश्ते

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/वीरपुर-जी हां आए दिन आप विभिन्न समाचार पत्रों में समाजिक रिश्ते को शर्मशार करने वाली खबरों को पढ़ते, सुनते ही होगें लेकिन बेगूसराय जिला के सुदूर देहात वीरपुर थाना क्षेत्र में जहां शिक्षा, रोजगार, उद्योग से नगदी आमदनी के आसार ना के बराबर हैं। वैसी हालत में भी लोग अपने बाल बच्चों को बेहतर शिक्षा व रहन सहन के लिए दिन-रात मेहनत किया करते हैं।

Midlle News Content

शायद इसी वजह से इन दिनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोग अपने अपने बच्चों को पढ़ लिख कर सभ्य व बेहतर नागरिक बनने के लिए प्राइवेट कोचिंग व शिक्षण संस्थानों में भेज तो रहें हैं।जहान चलित्र वान शिक्षकों की कमी के वजह से समाजिक सरोकार से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी नहीं दिए जाने से आए दिन आइ लव यू के क्लच प्लेट पर समाजिक रिस्ते शर्म सार हो रहें हैं।

हो भी क्यों नहीं जब शिक्षकों के द्वारा हीं गैर जिम्मेदाराना कु कृत्य किया जाता रहा हो। चाहे वो सरकारी विद्यालय हो या प्राइवेट कोचिंग या शिक्षण संस्थान वहां जब दो जवां दिलों आइ लव यू के क्लच प्लेट पर फिसल रहें हों। तो उस संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे भला कैसे वंचित रह पाएगें। शायद इसी वजह से थाना क्षेत्र व प्रखंड क्षेत्र में क्लास 8 से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र,छात्राऐं भी बहुतायत की संख्या में आई लव यू की क्लच प्लेट पर फिसल कर समाजिक रिस्ते को शर्मशार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

आपको उदाहरण के तोड़ पर याद दिलाते चलें कि वीरपुर थाना में आज तीन वर्ष पूर्व में एक किशोर ने इसी आई लव यू के क्लच प्लेट को अपने हाथों से फिसलता देख कर आत्म हत्या कर लिया था।अब तो और भी समस्या भयावह होते चाला जा रहा है।इसका मुख्य वजह एंड्रॉयड फोन,ओच्छी और भरकाउ ड्रेस के साथ साथ अभिभावकों के द्वारा शिक्षकों के चलित्र के साथ बच्चों पर ध्यान नहीं देना प्रखंड क्षेत्र के समाज सेवीयों, बुद्धि जीवीओं ने बताया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -