होली के अवसर पर डिब्रूगढ़ – न्यू जलपाईगुड़ी – गोरखपुर के बीच तथा डॉ अम्बेडकर नगर- पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अगले आदेश तक परिचालन रहेगा जारी।

0

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अगले आदेश तक परिचालन रहेगा जारी, अभीतक 29 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन किये जाने का लिया जा चुका है निर्णय।

डीएनबी भारत डेस्क 

होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में डिब्रूगढ़, न्यूजलपाईगुड़ी-गोरखपुर तथा डॉ अम्बेडकर नगर- पटना के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी विभागीय जानकारी पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी। जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर- डिब्रूगढ़ स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते)-

(i) गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 02 एवं 09 मार्च, 2023 (गुरूवार) को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे समस्तीपुर एवं शनिवार को 01.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Midlle News Content

(ii) गाड़ी सं. 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर से दिनांक 04 एवं 11 मार्च, 2023 (शनिवार) को 17.00 बजे खुलकर 22.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए को रविवार को 11.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी ।

(iii) गाड़ी सं. 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 06 एवं 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 01.15 बजे हाजीपुर रूकते हुए 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

(iv) गाड़ी सं. 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 07 एवं 14 मार्च, 2023 (मंगलवार) को गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर 12.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए बुधवार को 21.15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी ।

2. गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल (इंदौर-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)-

गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर से 05.05 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04, 11 एवं 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को पटना से 07.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी ।

इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने, गुजरने वाली कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 142 फेरे लगाए जायेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -