समस्तीपुर में आग लगने से पांच घर समेत हजारो की संपति जलाकर राख,आग में झुलसकर एक मासूम की दर्दनाक मौत

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के फुलहटा गांव में पाँच घर में लगी आग, जलने से एक 3 वर्षीय मासूम का घटनास्थल पर हुआ मौत । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को एक घर में अचानक आग लगा था।

आग की चिंगारी उड़ कर आसपास के 5 घर में फैल गया, एक घर में एक मासूम बच्चा को सुलाया गया था और माता-पिता दरवाजे पर थे,तभी अचानक घर में आग लगने की चिंगारी देखकर परिजन दौड़ लगये तब तक मासूम जल चुका था।

Midlle News Content

अगलगी की सूचना आसपास के लोगों को जैसे ही लगा वैसे ही बाल्टी लोटा गिलास लेकर दौड़ पड़े, आनन-फानन में अग्निशमन दस्ता की टीम को सूचना दी, अग्निशमन दस्ता की टीम को आने से पहले ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चापाकल एवं पंपसेट मशीन की सहयोग से आग पर काबू पाने का कोशिश किया,तब तक आग विकराल रूप धारण करते हुए 5 घर को चपेट में ले लिया, कुछ ही समय बाद अग्निशमन दस्ता की टीम घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया।

हालांकि तब तक पांचों घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है । इस घटना अंचलाधिकारी कमलेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट का है। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ । मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कलौंजर पंचायत के फुलहटा गांव के रहने वाले छोटू कुमार की 4 महीने पुत्र रुद्रांस कुमार के रूप में किया गया है ।

समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -