नालंदा : हिट एंड रन के विरोध में चालकों ने एनएच 20 जाम कर किया हंगामा,वाहनों को जबरन रुकवाया, यात्रियों और स्कूली बच्चों को हो रही है परेशानी

 

डीएनबी भारत डेस्क

हिट एंड रन का एक बार फिर नालंदा में विरोध शुरू हो गया है । चालकों ने अपने अपने वाहनों को स्टैंड में पार्किंग कर सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान चालकों ने एनएच 20 पर देवीसराय मोड़ के समीप नारेबाजी करते हुए आने जाने वाले वाहनों के परिचालन को बाधित किया।

Midlle News Content

अचानक परिचालन ठप्प होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । खासकर दूर दराज या फिर दूसरे जिले में नौकरी करने वाले लोगों को करना पड़ा ।

यही स्थिति शहरों में भी देखने को मिला साढ़े 8 बजे तक स्कूली वाहन नहीं चलने से बच्चे और  माता-पिता सड़क किनारे इंतजार करते दिखे । चालकों का कहना है कि यह जो काला कानून चालकों पर थोपा जा रहा हैं रहा है वह काला और जन विरोधी कानून है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -