हिट एंड रन कानून के खिलाफ बेगूसराय में वाहन चालकों ने सड़क जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

 

ट्रक चालक एवं बस चालकों ने ई रिक्शा चालकों को जूता का माला पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून लाने के खिलाफ बेगूसराय में वाहन चालकों ने आज सुबह से ही एनएच 31 को जाम कर दिया है। और केंद्र सरकार खिलाफ चालकों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही एनएच 31 को जाम रहने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Midlle News Content

वही बस चालकों के द्वारा हड़ताल के बाद बेगूसराय बस स्टैंड से एक भी वाहन नहीं निकल रही है। वही ट्रक चालकों ने जहां-जहां गाड़ी लगाकर आगमन पुरी तरह से ठप कर दिया है। वही ट्रक चालक एवं बस चालकों ने ई रिक्शा चालकों को जूता का माला पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान ट्रक चालकों ने बताया है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा यह कानून लाया गया है। यह कानून पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने नया हिट एंड रन कानून लाकर हम गरीब लोगों के जीवन पर बडा प्रहार किया है। उन्होंने बताया है कि 7 साल की सजा और 10 लाख की जुर्माना कहां से लाकर देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हम गरीब लोग घर से दूर रहकर किसी तरह गाड़ी चलाकर भरण पूरे परिवार को पोषण करते हैं।

लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून लाया गया यह कानून काला कानून है। इसलिए केंद्र सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि यह कानून को जल्द वापस ले। अगर वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -