उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पहुंचे बेगूसराय, तेघड़ा में जल्द ही न्यायालय भवन बनने का दिया आश्वासन

0

डीएनबी भारत डेस्क 

रविवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश पार्थ सारथी ने बेगूसराय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव के साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तेघड़ा पहुँचकर तेघड़ा के एसीजेएम सुशील कुमार एवं मुंसिफ राहुल कुमार के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्थ सारथी ने न्यायालय संचालन एवं लम्बित पुराने मुकदमों के शीघ्र निष्पादन से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिया।

इस मौके पर अनुमण्डल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, महासचिव प्रमोद सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिन्हा, गणेश सिंह, शशिभूषण भारद्वाज, अरूण कुमार यादव, राजकिशोर कुमार गुड्डू, कृष्णनंदन मिश्रा, बालेश्वर प्रसाद राय, सुबोध कुमार सिन्हा आदि ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय तेघड़ा के लिये न्यायालय भवन का शीघ्र निर्माण करने, तेघड़ा में लम्बित वादों के अनुपात में न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय सहायक कर्मियों की नियुक्ति करने, तेघड़ा न्यायालय में जीआर की स्थापना करने, वर्तमान अपर मुख्य दंडाधिकारी को संज्ञान लेने का अधिकार प्रदान करने, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय तेघड़ा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदस्थापन करने सहित अन्य माँगों का ज्ञापन संयुक्त रूप से निरीक्षी न्यायाधीश पार्थ सारथी को समर्पित किया।

Midlle News Content

पार्थ सारथी ने ज्ञापन में वर्णित माँगों को गंभीरता से लेते हुये कहा कि भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है और अंतिम रूप से भूमि चयनित होने के उपरांत शीघ्र न्यायालय भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा न्यायालय भवन निर्माण हो जाने के बाद व्यवहार न्यायालय से संबंधित अन्य सभी माँगों को भी शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होंने न्यायालय भवन का निर्माण करने की दिशा में शीघ्र कदम उठाने का आश्वासन दिया।

मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुणाल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय, डीएसपी रवीन्द्र मोहन प्रसाद के अलावे अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह, प्रमोद सिंह, गणेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिन्हा, शशिभूषण भारद्वाज, संजय कुमार, अरूण कुमार यादव, राजकिशोर सिंह आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -