हाथी पर होगा माता दुर्गा का आगमन,मुर्गा पर होगा प्रस्थान,विकलप्रद और प्रभावकारी सिद्ध होगा मुर्गा पर प्रस्थान 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के खोदावंदपुर-शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है । इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी । माता का हाथी पर आगमन समस्त संसार के लिए वृष्टिप्रद धान्यप्रद एवं सुखप्रद है । 20 अक्टूबर को बेलपुजा कर माता को निमंत्रण दिया जाएगा ।

Midlle News Content

21 अक्टूबर को नव पत्रिका प्रवेश ,महारात्रि निशा पूजा ।  22 अक्टूबर को महाष्टमी व्रत । 23 अक्टूबर को  महानवमी एवं 24 अक्टूबर को विजया दशमी नीलकंठ दर्शन के साथ उनका विसर्जन किया जाएगा । विदा होते समय माता मुर्गा की सवारी पर प्रस्थान करेगी ।

आदर्श मध्य विद्यालय मेघौल के विद्वान संस्कृत शिक्षक एवं ज्योतिषाचार्य पंडित सुधांशु झा ने बताया कि – शनि भौम दिने यदि सा विजया चरणा युधयान करी विक्लायानी । मुर्गा की सवारी पर माता का जाना समस्त चराचर पर विकलप्रद प्रभावकारी होगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -